माँ क्या है...??
माँ क्या है...??
समंदर ने कहा.....:
"माँ वो हस्ती हे जो औलाद के तमाम राज अपने सीने में छुपा लेती है.."
दुआ ने कहा.....:
"माँ वो हस्ती हे जो गुनाहगार औलाद को भी सजा से बचाती है.."
जन्नत ने कहा.....:
"माँ वो हस्ती हे जो मुझको भी कदमो कदमो के नीचे दबा देती है.."
रुब ने कहा.....:
"माँ मेरी तरफ से इन्सान के लिए कीमती और नायब तोहफा है.."
तो....
मेरा सभी नौजवान साथियों के लिए सन्देश हे...
""माँ के दिल को कभी दु:ख मत पहुँचना""
Love u MAA...
तु कितनी अच्छी है, तु कितनी भोली है, प्यारी-प्यारी है | हो... मा हो... मा...
જવાબ આપોકાઢી નાખો